Crime in UP: फर्जी चेकबुक मामले में फतेहपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2024, 1:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में फर्जी चैक बुक से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) पुलिस (Police) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी को जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में अंजाम दिया गया। फर्जी चैक बुक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विशाल शर्मा (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी का निवासी है।

फर्जी चैक बुक से निकाले पैसे

फर्जी चेकबुक से अपने खाते में  डाले पैसे
पुलिस के अनुसार, विशाल शर्मा ने अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति के बैंक खाते की फर्जी चेकबुक (Fake check book) बनवाई और उसके माध्यम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए। इसके साथ ही आरोपी ने पीड़ित को धमकियां भी दीं।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में साइबर क्राइम थाना फतेहपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और आईटी एक्ट की धारा 66 डी शामिल हैं।आरोपी को फतेहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

स्टोरी अपडेट हो रही है...