Crime in Fatehpur: विवाहित महिला लापता, तीन माह बाद क्यों जागे परिजन और पुलिस

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह थोक निवासी राम सुहावन की पुत्री काजल बीते तीन महीनों से लापता है। पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना गाजीपुर पुलिस जांच में जुटी
थाना गाजीपुर पुलिस जांच में जुटी


फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह थोक निवासी राम सुहावन की पुत्री काजल बीते तीन महीनों से लापता है। पीड़ित पिता ने गुरूवार को आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और अब उसका कोई पता नहीं चल रहा है।

पुलिस ने गुरूवार को पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर लापता महिला के पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना

पांच लाख रुपये की मांग का आरोप  
राम सुहावन ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी अनुज मौर्य से हुई थी। शादी के बाद से ही पति अनुज, ससुर रामबाबू, सास मुरलिया देवी, जेठ अरविंद, ननद दीपमाला और रुचि, जेठानी मंजू देवी व अरुण की पत्नी उस पर दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।  

23 नवंबर से लापता है विवाहिता  
काजल के पिता के अनुसार, 23 नवंबर 2024 से उनकी बेटी लापता है। परिजनों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण, मामले में आया ये नया मोड़

असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि काजल के पिता की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और विवाहिता की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार