Fatehpur News: बिंदकी के देवमई गांव में जल जीवन मिशन फेल, अधूरा पड़ा टंकी निर्माण

फतेहपुर के बिंदकी तहसील स्थित देवमई गांव में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। कैसे ? जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 29 March 2025, 10:51 AM IST
google-preferred

फतेहपुरः फतेहपुर के बिंदकी तहसील स्थित देवमई गांव में जल जीवन मिशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। 373.07 लाख रुपए की इस योजना के तहत 1,519 घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक पाइपलाइन बिछाने और जल टंकी निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस योजना के तहत 18 मीटर ऊंची जल टंकी का निर्माण होना था, लेकिन अब तक इसके पिलर भी सही से नहीं बने हैं। 28,393 मीटर लंबी पाइपलाइन भी पूरी नहीं बिछाई गई है। नलकूप भी अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से यह योजना सिर्फ कागजों में चल रही है।  

गांव के निवासी भानू, रवी, आयुष, शुभम और शिवम ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

Published : 
  • 29 March 2025, 10:51 AM IST