फतेहपुरः गाजे-बाजे के साथ भव्य तरीके से निकली कलश यात्रा.. महिलाओं व स्कूली छात्राओं का लगा हुजूम

फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में आज राम तलाई मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं व स्कूली बच्चियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कलश यात्रा में और क्या-क्या रहा खास

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2018, 5:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः जहानाबाद कस्बे के राम तलाई मंदिर से बड़े ही धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का कलश यात्रा निकाली गई। मिली जानकारी के अनुसार राम तलाई मंदिर के पुजारी अवधेश बाबा ने बताया कि 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का 16वां वर्ष है और पुजारी ने ने बताया कि इस यज्ञ से समस्त पापों का नाश होता है। जो भी प्राणी इस यज्ञ में तन मन धन से सहयोग करता है उसके घर में शांति बनी रहती है एवं सब रोग दोष नाश सब का हरण होता है।     

यह भी पढ़ेंः यूपीः खंडहर में खुदाई के दौरान फटी रह गई आंखें,तिजोरी में निकले सोने-चांदी के आभूषण  

 

 

इस कलश यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आज सुबह से ही राम तलाई मंदिर में हजारों महिलाएं-पुरुष कलश यात्रा की रैली में शामिल होने के लिए मंदिर प्रांगण में इकट्ठा हुए और सुबह लगभग 11:00 बजे से मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा प्रारंभ होते हुए थाने मोड़ से होते हुए चौक बजरिया लालू गंज से बाई पास निकली फिर यहां से मन्दिर प्रागंण  में कलश यात्रा का समापन हुआ।        

यह भी पढ़ेंः जब बहन ने भाई की चिता को दी मुखाग्नि.. लोगों ने दी परंपराओं की दुहाई

 

कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं 

 

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसाः सेना ने आरोपी जीतू फौजी को यूपी STF को सौंपा.. पूछताछ में दिया बड़ा बयान

इस मौके पर 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कीसंयोजिका रूपरानी सोनकर , मुन्ना चौरसिया अनिल गौड़ कन्हैयालाल वाजपेई ,लक्ष्मी नारायण अवस्थी ,सिंकू अवस्थी  रामस्वरूप उत्तम भोला यादव रेखा सिंह सारिका कुशवाहा नेहा सैनी धीरू यादव अमन कश्यप सोनम किरण काजल रिया अवस्थी आदि लोग कलश यात्रा में सम्मिलित हुए ।
 

No related posts found.