जब बहन ने भाई की चिता को दी मुखाग्नि.. लोगों ने दी परंपराओं की दुहाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हिलाकर रख दिया। यहां जब एक बहन ने परिवार और ग्रामीणों के लाख मना करने पर भी अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी तो इस पर बवाल खड़ा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

बहन ने भाई की चिता को दी अग्नि (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बहन ने भाई की चिता को दी अग्नि (प्रतीकात्मक तस्वीर)


बलियाः यूपी के विकास खंड के गांव पान्डेयपुर में शनिवार की शाम को भाई की चिता को मुखाग्नि देकर एक बहन ने सदियों से चली आ रही परंपराओं को तोड़कर समाज में एक नई मिसाल कायम की है। वहीं बहन की जिद के आगे परिवार ही नहीं पूरे गांव की भी एक न चली। बहन के भाई की चिता को मुखाग्नि दी तो गांव में लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।       

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, परिवार के खड़े हुए रोंगटे

गांव वाले उसे परंपराओं की दुहाई देने लगे लेकिन बहन की आस्था के सामने उनकी एक न चले।बहन ने भाई की चिता को मुखाग्नि देकर परंपराओं को तोड़ दिया। गौरतलब है कि विकास खंड के गांव पान्डेयपुर में ओमप्रकाश पान्डेय 40 पुत्र सूर्यनाथ पान्डेय की शनिवार को मौत हो गई। जब उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार और ग्रामीण इकट्ठा हुए तो तब मृतक की बहन ने जिद पकड़ ली कि उसके अलावा उसके भाई को कोई भी मुखाग्नि नहीं देगा।       

यह भी पढ़ेंः यूपीः खंडहर में खुदाई के दौरान फटी रह गई आंखें,तिजोरी में निकले सोने-चांदी के आभूषण

 

बहन ने भाई की चिता को दी मुखाग्नि (सांकेतिक तस्वीर)

 

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर हिंसा- सेना ने आरोपी जीतू फौजी को यूपी STF को सौंपा.. पूछताछ में दिया बड़ा बयान

इस पर जब मृतक के चचेरे भाइयों व चाचा ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह नहीं मानी। मामला बढ़ता देख और बहन की जिद के आगे परिवार और गांव वाले ठंडे पड़ गए और एक बहन ने अपने हाथों से परंपराओं से अलग होकर अपने भाई की चिता को मुखाग्नि दी। इसके बाद से ही उसके गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों में इसकी चर्चा हो रही है।










संबंधित समाचार