Gulabi Gang ने टोल प्लाजा पर किया विरोध प्रदर्शन, “रोड नहीं तो टोल नहीं” के लगे नारे

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के स्लग-जिंदपुर टोल प्लाजा पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में करीब सौ महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 7:42 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के जिंदपुर टोल प्लाजा पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में करीब सौ महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने "रोड नहीं तो टोल नहीं" के नारे लगाकर सड़क की बदहाल स्थिति और टोल कर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

टोल कर्मियों पर आरोप

हेमलता पटेल ने टोल कर्मियों पर ओवरलोड वाहनों को बिना जांच के छोड़ने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे सड़कें लगातार खराब हो रही हैं और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

सरकार को राजस्व नुकसान

प्रदर्शन के दौरान हेमलता पटेल ने कहा कि टोल कर्मी ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक टूटी हुई सड़क की मरम्मत नहीं होगी, तब तक टोल प्लाजा को संचालन नहीं करने दिया जाएगा।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री और जिला प्रभारी ने डीएम को टोल प्लाजा बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Published :