Fatehpur: किशनपुर चौकी में राधा-कृष्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन

फतेहपुर जिले के किशनपुर चौकी में राधा-कृष्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। कई लोगों इस समारोह में शामिल हुए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: हाल ही में फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र की किशनपुर चौकी में राधा-कृष्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने रिबन काटकर मंदिर का शुभारंभ किया और इसके बाद आचार्यों द्वारा राधा और कृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

राधा-कृष्ण मंदिर का भव्य उद्घाटन 

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, मंदिर का निर्माण कार्य धाता थानाध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय और किशनपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार यादव की सक्रिय भूमिका के कारण संभव हो सका। यह मंदिर फतेहपुर और कौशांबी बॉर्डर के पास स्थित है, जिससे इस क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह क्षेत्र में शांति और अपराध नियंत्रण में भी मददगार साबित होगा।

कई गणमान्य लोग हुए शामिल 

उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान नारायण शुक्ला भी प्रमुख थे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहा, जिससे सभी उपस्थित लोग इस धार्मिक आयोजन से प्रभावित हुए।

यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्र में सामाजिक समरसता और शांति का संदेश भी देता है। मंदिर के उद्घाटन के बाद से स्थानीय लोग इसे अपनी आस्था और विश्वास का केंद्र मानते हैं।