Fatehpur Farmer Murder: खेत में सिंचाई करने गए किसान की गला रेतकर हत्या, गांव में सनसनी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गांव पहुंच पुलिस ने शुरू की जांच
गांव पहुंच पुलिस ने शुरू की जांच


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये मामला जिले के खागा तहसील के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव का है। यहां एक 32 वर्षीय किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार देर रात खेत में सिंचाई करने गए राम सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया।  

सुबह चारपाई पर पड़ा मिला शव 

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, देखिए कैसे हुई मौत

राम सिंह रात में गांव के ही अनुज सिंह के ट्यूबवेल पर खेत में पानी लगाने गए थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने जब उनकी तलाश शुरू की तो नलकूप की कोठरी में उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला।  

जांच में जुटी पुलिस  

मौके पर खून के निशान मिलने से पुलिस को संदेह है कि हत्या कहीं और कर शव को कोठरी में रखा गया। परिजनों का आरोप है कि करीब तीन महीने पहले हुए विवाद के चलते यह हत्या की गई हो सकती है।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur Crime: चंद रुपये के लिए जान लेने को उतारू हुए लोग, तमाशे का मज़ा लेती रही पुलिस

संदिग्ध को हिरासत में लिया

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।

घटना स्थल का निरीक्षण करने एएसपी भी पहुंचे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।










संबंधित समाचार