फतेहपुर: शक के चलते दोस्त ने ली दोस्त की जान, हत्या कर नहर में फेंका शव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शक के चलते दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2024, 6:20 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की शक के कारण हत्या को अंजाम दे दिया। आरोपी ने युवक को मारकर उसके शव को नहर में फेंक दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रों से चक काजीपुर जाने वाली नहर का है। प्रेमिका पर गंदी नजर रखने पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंद्रों से चक काजीपुर जाने वाली नहर में एक अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। 

मृतक की फोटो सोशल मीडिया में देखकर मृतक के पिता राज किशोर शुक्ला ने कृपांशु शुक्ला उर्फ सत्यम के रूप में करते हुए शव की पहचान की। 

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार द्विवेदी, पिल्लू तिवारी, संजू तिवारी, अरुण तिवारी और गोपाल तिवारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस का कहना है कि मृतक का दोस्त केशन चन्द्र उर्फ किशन चन्द्र प्रजापति का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था। आरोपी ने बताया कि मेरा दोस्त मेरी प्रेमिका पर गंदी नजर रखने लगा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।

यह बात प्रेमिका ने जब मुझे बताई तो मैंने अपने गांव के एक दोस्त आशीष कुमार पासवान के साथ मृतक दोस्त को बाइक से लेकर सिंधाव नहर कोठी के पास पहले साथ में शराब पिलाई और उसके बाद गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव की पहचान न हो इसलिए ईंट से उसके सिर को कूचलकर सुखी नहर में फेंक दिया था।

इस मामले में थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट और बाइक को बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की है।

Published : 
  • 4 May 2024, 6:20 PM IST