फतेहपुर: नशेड़ी पति ने पत्नी और बेटी पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पत्नी पर शराबी पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मरणासन्न कर दिया। वहीं, मां को बचाने आई 6 वर्षीय मासूम बेटी पर भी हैवान पिता ने हमला बोल दिया। हादसे में मां- बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2024, 12:42 PM IST
google-preferred

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पत्नी पर शराबी पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मरणासन्न कर दिया। वहीं मां को बचाने आई 6 वर्षीय मासूम बेटी पर भी हैवान पिता ने हमला बोल दिया। हादसे में मां- बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिकसदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित शादीपुर इस्माइल गंज मोहल्ला निवासी आसिफ ने बताया कि उसकी बहन अंजुमन बानो (30) की शादी आबूनगर मोहल्ले के रहने वाले जावेद नामक युवक के साथ हुई थी।

बताया जा रहा है कि पति जावेद नशे का आदी है। नशे में वो अक्सर पत्नी से मारपीट करता रहता है। बुधवार तड़के शराब के नशे में घर पहुंचने के बाद जावेद ने घर में सो रही पत्नी अंजुमन से गाली-गलौज शुरू कर दी।  वह अंजुमन से  शराब पीन के लिए रुपये मांगने लगा। उसकी पत्नी ने जब पैसे देने से इन्कार किया और उसका विरोध किया तो जावेद गुस्से में आगबबुला हो गया।

गुस्साए नशेड़ी पति ने किचन से चाकू लेकर पत्नी को जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर बगल में सो रही 6 वर्षीय मासूम बेटी अल्फिज़ा दौड़ी और मां को बचाने लगी।

इस दौरान आरोपी जावेद को अपनी मासूम बेटी पर भी दया नहीं आई। उसने गुस्से में अपनी मासूम बेटी पर भी चाकू से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। हादसे में मां और बेटी लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग जब तक दौड़कर पहुंचते उससे पहले ही आरोपी जावेद मौके से भाग निकला। 
 
घटना की सूचना पाकर आनन-फानन मायके से पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।

एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पीड़िता के भाई आशिफ की तहरीर पर आरोपी जावेद के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 26 December 2024, 12:42 PM IST

Advertisement
Advertisement