फतेहपुर: ड्राइवर की नन्ही बेटी बनी स्टार, मेहनत और लगन से पायी कामयाबी

यूपी के फतेहपुर में ड्राइवर की बेटी ने छोटी सी उम्र में मिशाल की कायम की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: कामयाबी उनके कदम चूमती हैं जिनकी डिक्शनरी में कठिनाई शब्द नहीं होता। इस कहावत को चरितार्थ किया है  देश के एक छोटे से जिले की रहने वाली बेटी सौम्य तिवारी ने।
सौम्य तिवारी ने छोटी सी उम्र में सिंगर बन मिशाल की कायम की है। अपनी लगन और मेहनत के बल पर कामयाबी हासिल की है। इसी हुनर के कारण उन्हे फिल्म सिटी से बुलावा आया है। इस खबर से परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्ची की तैयारियां तेज कर फ़िल्म सिटी जाने की व्यवस्था में जुट गए।

जानकारी के अनुसार जिले के खलील नगर निवासी अरुण तिवारी की 10 वर्षीय बेटी सौम्या तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 4 की छात्रा है। उनकी माता आरती तिवारी गृहणी और पिता रोडवेज में बस में ड्राइवर हैं। 

सौम्या के पिता अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि बेटी की संगीत के प्रति लगन को देखकर उसे पिछले 8 महीने से संगीत सीखने की शिक्षा दिलवाना शुरू किया। रियाज और लगन से बेटी के हुनर में  निखार आया। उसकी काबिलियत को देखकर  अब उसे फ़िल्म सिटी के बुलावे के अलावा दिल्ली दूरदर्शन से भी संगीत बुलेटिन में गाने का मौका मिला है। 

अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि बस चलाकर जो भी मिलता है परिवार के खर्चों में कमी कर बच्चों की पढ़ाई में लगाते हैं।  मेरा मानना है बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे।

Published :