

फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर (Fatehpur): जिले के औंग थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव के पास एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। 70 वर्षीय किसान सोहनलाल प्रजापति पुत्र बदलू प्रजापति की लाश बबूल के पेड़ से लटकी हुई मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक औंग का निवासी था।
परिजनों के अनुसार सोहनलाल शाम को खेत में पानी लगाने गए थे। सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में लाश देखी, तो उन्होंने फोन कर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: