फतेहपुर: रोड रेज में बोलेरो सवार दबंगों ने युवक और महिला से की मारपीट
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में जाम के दौरान बोलेरो सवार दबंगों ने जमकर दंबगई दिखाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में झाल चौराहे पर बीती रात एक रोड का मामला सामने आया है। बोलेरो सवार दबंगों ने पहले एक बाइक सवार युवक की पिटाई की और उसे गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। जब एक महिला युवक को बचाने आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर उसे धक्का देकर नाले में गिरा दिया।
शादी के सीजन में जाम बना विवाद की वजह
घटना के वक्त शादी समारोहों के कारण झाल चौराहे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान बोलेरो और बाइक सवार के बीच विवाद हो गया, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी जानिये कैसे फंसा पुलिस के फंदे में
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासी मनोज और लक्ष्मी के अनुसार, कस्बे में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। थाना नजदीक होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी नहीं थी, जिससे दबंगों को खुलेआम गुंडई करने का मौका मिला।
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में किसान के घर रात के अंधेरे में बरपा कहर, जानिये ये दर्दनाक घटना
इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।