Fatehpur Accident: छात्राओं को विजिट पर ले जा रही बस का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, एक छात्र की दर्दनाक मौत, जानिए पूरा अपडेट

फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं और पुरुष टीचर समेत 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी और सीएससी में भर्ती कराया। वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायलों को कानपुर रेफर किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यूपी के फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सुबह करीब 9 बजे विजिट पर लेकर कानपुर के आईआईटी के लिए 3 बसें रवाना हुईं थीं। तीनों बसों में टीचर समेत 240 छात्राएं सवार थीं। जानकारी के अनुसार, दो बसें आगे निकल गई थी। वहीं पीछे चल रही एक बस में 60 छात्राएं बैठी थीं।

जैसे ही यह बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास पहुंची तभी पहले से एनएच-2 हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे भिड़ गई। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही बस में सवार सभी लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख- पुकार सुनकर राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जानकारी पर आनन -फानन में पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बस में फंसें सभी घायलों को बाहर निकाला। 

परिजनों को दी गई घटना की जानकारी 

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बस में फंसें सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में घायल करीब सभी 14 लोगों को औंग पीएचसी और बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जबकि गंभीर रूप से अन्य घायलों को कानपुर रेफर किया गया। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 21 January 2025, 3:30 PM IST

Advertisement
Advertisement