फतेहपुर में आधी रात को दबंगों का तांडव, क्षेत्र में दहशत और तनाव

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में कुछ दबंगों ने आधी रात को जमकर तांडव मचाया। लोगों में भय का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2025, 7:14 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के मलवा थाना क्षेत्र में स्थित उमराव राइस मिल में शुक्रवार रात दबंगों ने घुसकर मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

 डंडे-पत्थरों से हमला, फैक्ट्री में तोड़फोड़ 

फैक्ट्री मालिक भूपेंद्र उमराव ने बताया कि साहिबापुर गांव के गुलाब, अंकित, कुदाल, निलेश, नरेश समेत 7-8 अज्ञात लोग डंडे और पत्थर लेकर मिल में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मजदूरों की पिटाई की और फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की।  

इस हमले में फैक्ट्री के मालिक रामलड़ेते बेहोश हो गए, जबकि मजदूर अंकित (पिता गया प्रसाद) और दीपक (पिता राम प्रकाश) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।  

14 फरवरी को हुई थी कहासुनी

सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी की रात फैक्ट्री के बाहर खाली मैदान में बैठे मजदूरों और साहिबापुर गांव के कुछ लोगों के बीच कहासुनी हुई थी। माना जा रहा है कि इसी विवाद का बदला लेने के लिए दबंगों ने फैक्ट्री पर हमला किया।  

पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, फैक्ट्री मालिक ने मलवा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  

इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और लोग फैक्ट्री में हुई इस हिंसक वारदात को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।