Crime in Fatehpur: कोका-कोला एजेंसी में चोरों ने किया हाथ साफ, इतने का माल ले उड़े

फतेहपुर के बिंदकी तहसील के स्थित कोका-कोला एजेंसी रामा इंटरप्राइजेज में चोरों ने धावा बोल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मुरादीपुर कस्बे में स्थित कोका-कोला एजेंसी रामा इंटरप्राइजेज में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर गोदाम का ताला तोड़कर एलईडी टीवी, सीलिंग फैन, इंडक्शन, इयरबड्स और नकदी लेकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एजेंसी संचालक राहुल साहू की मां सुनीता देवी जब सुबह टहलने निकलीं, तो गोदाम का दरवाजा खुला देखकर चौंक गईं। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

राहुल साहू ने बताया कि चोरों ने दो एलईडी टीवी, दो सीलिंग फैन, एक इंडक्शन, एक इयरबड्स और गुल्लक में रखे 4000 रुपये चुरा लिए। ये सामान कोका-कोला के टारगेट पूरा करने वाले दुकानदारों को गिफ्ट में दिया जाना था और चोरी से एक दिन पहले ही गोदाम में रखा गया था।

चोरों ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर स्टोर रूम और गुल्लक का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष बिनोद मिश्र ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि मुरादीपुर चौराहे पर राहुल साहू की रामा स्वीट हाउस की दुकान है और ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर उनकी कोका-कोला एजेंसी का गोदाम स्थित है। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।