फतेहपुर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले में पड़े विद्युत तार से तीन बच्चे झुलसे, गांव में भारी आक्रोश

फतेहपुर जनपद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां खुले में पड़े विद्युत तार की चपटे में आने से तीन बच्चे झुलस गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां खुले में पड़े विद्युत तार में अचानक करंट का प्रवाह हो गया, जिसकी चपटे में आने से तीन बच्चे झुलस गये। इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना राधानगर के फतेहनगर करसुमा गांव की है, जहां इन दिनों नई विद्युत लाइन बिछाई जा रही है। विद्युत लाइन के तार खेत में पड़े थे, जिसकी चपेट में तीन बच्चे आये और वे बुरी तरह झुलस गये।  

तीनो बच्चों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों का इलाज जारी है। इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

एक ग्रामीण ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा यहां नई लाइन डाली जा रही है। खेत और पेड़ में बांधकर उन्होंने सप्लाई को अचानक चालू कर दिया। वहां खेल रहे बच्चे उसकी चपेट में आ गये। गांव में भारी आक्रोश है।

Published :