फतेहपुर: भाकियू लोकशक्ति ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एक पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।

Updated : 20 March 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर एक पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि पीड़िता रीता देवी, जो कि भाकियू की सक्रिय कार्यकर्ता और किसान हैं, को विपक्षी पक्ष द्वारा परेशान किया जा रहा है।  

पीड़िता को घर छोड़ने की धमकी

रीता देवी, जो थाना हथगांव क्षेत्र के अमिलिहापाल गांव की निवासी हैं, का आरोप है कि विपक्षी परसादी के परिवार ने उनके लैट्रीन टैंक को तोड़कर उसी स्थान पर जबरदस्ती अपना दरवाजा लगा दिया। विरोध करने पर पीड़िता को लगातार धमकियां दी जा रही हैं और जबरन घर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।  

भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान संगठन उग्र आंदोलन करेगा।  

इस दौरान भाकियू लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल के साथ सूरजभान, हाकिम सिंह, संतोष कुमार, सोने लाल और स्वयं पीड़िता रीता देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Published : 
  • 20 March 2025, 7:10 PM IST