फतेहपुर में एंटी करप्शन टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर टीचर रंगे हाथों गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में तैनात सहायक अध्यापक संदीप गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

शिक्षक संदीप गुप्ता
शिक्षक संदीप गुप्ता


फतेहपुर: जनपद के कुटीपर गांव में तैनात सहायक अध्यापक संदीप गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी शिक्षक ने क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर अपने ही साथी शिक्षक पवन कुमार गुप्ता से यह रिश्वत मांगी थी।

दबाव बना रहा था आरोपी  

शिक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप गुप्ता काफी समय से उन पर 20 हजार रुपए देने का दबाव बना रहे थे। कुछ समय पहले खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय के निरीक्षण के लिए आए थे, लेकिन उस दौरान पवन कुमार बीआरसी गए हुए थे।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: ग्राम प्रधान पर हमला, पंचायत सहायक और परिजनों पर हमला, जानिये पूरी घटना

इसके बाद संदीप गुप्ता ने दावा किया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके कहने पर ही कोई कार्रवाई नहीं की है और अब उन्हें रिश्वत देनी होगी।

एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर किया गिरफ्तार  

रिश्वत की मांग से परेशान होकर पवन कुमार ने प्रयागराज एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम ने उन्हें केमिकल युक्त पाउडर लगे 20 हजार रुपए दिए। जैसे ही आरोपी शिक्षक ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें

आरोपी को प्रयागराज ले गई टीम  

खागा कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपी को अपने साथ प्रयागराज ले गई, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।










संबंधित समाचार