कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, चालक गंभीर
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक उछलकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर के कारण ट्रैक्टर का अगला पहिया 200 मीटर दूर जा गिरा और ट्राली में भरी ईंटें सड़क पर बिखर गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में Crime बेलगाम, बर्तन व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रक चालक भोला ने बताया कि वह कानपुर जा रहा था, तभी ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन रोक दिया और ब्रेक लगाने से पहले ही ट्रक की टक्कर हो गई।
चौकी प्रभारी हसवा सुमित देव पांडेय के निर्देश पर क्रेन से दोनों वाहनों को हाईवे किनारे कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह इलाका लगातार सड़क दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। कुछ घंटे पहले ही इसी जगह एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: हिरासत में लिए गए मामा और भांजे रिहा, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल