Farrukhabad News: तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, गंगा स्नान कर लौट रहे थे घर

यूपी के फर्रुखाबाद में आये दिन सड़क हादसे की सूचना मिल रही है। वहीं एक बार फिर से थाना राजेपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 2 July 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले में बाइक से घर जा रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल मासूम को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया, जहां मासूम को भी मृत घोषित कर दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सपाह धरमपुर पिडरियां निवासी ओमवीर सोमवंशी सोमवार को अपनी 30 वर्षीय पत्नी प्रतिमा सोमवंशी व 11 माह के पुत्र केशव के साथ पांचाल घाट आए थे। वे गंगा स्नान करने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे थे। थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर ग्राम जैनापुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बाइक सवार महिला प्रतिभा की मौत हो गई।

हादसे के बाद घायल बच्चे केशव को उसके पिता जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंचे। अस्पताल में ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बच्चे को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे के बाद से मृतिका के पति ओमवीर व उसकी मां बिटाना एवं भाई रोहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published : 
  • 2 July 2024, 1:01 PM IST

Related News

No related posts found.