फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले में भीषण हादसा, अग्निकांड में कई झोपड़ियां जलकर राख, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा तट पर चल रहे मेला रामनगरिया में भीषण हादसा हो गया जिसमें एक की मौत और 100 झोपड़िया जलकर खाक हो गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2024, 11:21 AM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा तट पर चल रहे मेला रामनगरिया में भीषण अग्निकांड हो गया। हादसा में 100 झौपड़ी जलकर खाक हो गई। एक की मौत हो गई, वहीं छह से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के मालखाने में भीषण अग्निकांड, 450 वाहन जलकर खाक 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला समेत दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार यहां मेला रामनगरिया में आग से कल्पवास करने वालों की झोपड़ी में रखे सिलेंडर भी फट गए जिससे करीब 100 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। एक बच्चे की मौत हुई है और 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। तीन लोगों को हायर सेंटर सैफई रेफर किया गया है। वहीं अन्य को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: पीतमपुरा में घर में लगी भीषण आग, जानिए कितने लोगों की गई जान 

बता दें कि फर्रुखाबाद में गंगा तट पर स्थित पांचाल घाट पर एक महीने तक मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela Farrukhabad) लगता है। प्रयागराज और हरिद्वार के बाद फर्रुखाबाद में गंगा तट पर इस तरह का मेला लगता है। इसे मिनी कुंभ भी कहा जाता है। इस मेले में प्रदेश के अलग -अलग जिलों से आकर लोग कल्पवास करते हैं।

यहां गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसाया जाता है. मेले में एक माह तक लोग कल्पवास कर गंगा स्नान करते हैं। वहीं बड़ी संख्या लोग में घूमने भी पहुंचते हैं।

मेले में रह रहे प्रत्यक्षदर्शी में बताया कि रात में बिजली के तार से झोपड़ी में आग लग गई थी। इसमें मेरी मां चपेट में आ गईं। लगभग 100 से अधिक झोपड़ियां जल गई हैं। झोपड़ियों में रखे सिलेंडर भी फट गए।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मेले में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस, आला अधिकारी और दमकल टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा झोपड़ी जलकर राख हो गई। 

हादसे में झुलसने वालों की पहचान जयवीर (26) निवासी बिछवा जिला मैनपुरी, रामकिशन (52) निवासी अलापुर राजेपुर, मनीष (23) निवासी बछावा जिला हरदोई, कौशल किशोर (76) निवासी बेहटा गोकुल जिला हरदोई, शिवरतन (32) निवासी सरैया थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर, लीलादेवी (60) निवासी शिवमोहन नगर जिला हरदोई के रूप में हुई है।