Farmers Protest: हाई अलर्ट पर दिल्ली, लिया गया ये फैसला

किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक लाल किला परिसर को सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐतिहासिक लाल किला परिसर को सुरक्षा कारणों से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल के इस विश्व धरोहर स्थल को ‘‘सुरक्षा कारणों’’ से सोमवार देर रात को ‘‘अचानक सील’’ कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर गेट बंद 

गत देर रात से ही वहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एएसआई अधिकारी ने  बताया, ‘‘लाल किला परिसर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें: किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च आज, पुलिस ने राजधानी को किया किले में तब्दील 

यह पूछे जाने पर कि 17वीं सदी का यह स्मारक कब खुलेगा, इस पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसका निर्णय सुरक्षा एजेंसियां लेंगी।’’

किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Published : 
  • 13 February 2024, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement