Farmers Protest: 18वें दिन किसानों का आंदोलन जारी, आज दिल्ली-जयपुर हाइवे करेंगे बंद, भूख हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए किसान 18वें दिन भी दिल्ली की बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं किसानों ने जयपुर दिल्ली हाईवे ब्लॉक करने का भी ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

18वें दिन किसानों का आंदोलन जारी
18वें दिन किसानों का आंदोलन जारी


नई दिल्ली: कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है। पिछले 17 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर  डटे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है।

अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते किसान

आज राजस्थान बॉर्डर से किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके साथ ही किसानों ने आज दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने की भी चेतावनी दी है। इसके साथ ही किसान नेताओं ने 14 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है।

धरने पर बैठे किसान

किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। हमलोगों को संशोधन मंजूर नहीं है। बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देनज बॉर्डर के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। 










संबंधित समाचार