Rakesh Tikait BKU: किसान नेता राकेश टिकैत ने Twitter को लिखा ये संदेश, जानिये ट्विटर से उनकी ये मांग

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आज ट्विटर को एक मैसेज लिखा है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये ट्विटर से क्या मांग हैं राकेश टिकैत की

राकेश टिकैत, किसान नेता
राकेश टिकैत, किसान नेता


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज ट्विटर को एक मैसेज लिखा है। राकेश टिकैत के नाम से ट्विटर पर बढ़ते फर्जी अकाउंट के मद्देनजर उन्होंने यह मैसेज लिखा है। हालांकि राकेश टिकैत द्वारा दोपहर को लिखे गये इस मैसेज पर Twitter ने खबर लिखे जाने के वक्त तक उनकी मांग के अनुरूप एक्शन नहीं लिया गया था, संभवत: इसमें वक्त लगे। 

यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल

राकेश टिकैत ने ट्विटर से मैसेज में मांग की है कि तत्काल उनके और भारतीय किसान यूनियन के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट को वैरिफाई किया जाए। राकेश टिकैत ने हिंदी और अंग्रेजी में एक के बाद एक दो मैसेज ट्विटर को भेजे हैं।

यह भी पढ़ें: Kisand Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर तेजी से बदल रहे हालात, पहुंच रहे कई नेता, टिकैत की फिर हुंकार, भारी सुरक्षा, जानिये ताजा अपडेट 

राकेश टिकैत ने अपने मैसेज में लिखा “प्रिय @TwitterIndia और @verified, आपसे निवेदन है कि तत्काल मेरे अधिकारिक  @RakeshTikaitBKU व भारतीय किसान यूनियन @OfficialBKU को वेरिफ़ाई कीजिए..! क्योंकि हमारे नाम से अनेकों Fake अकाउंट बन गये है और वर्तमान परिस्थितियों में Official हैंडल का वेरिफ़ाई होना अत्यन्त ज़रूरी है..”!










संबंधित समाचार