Kisand Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर तेजी से बदल रहे हालात, पहुंच रहे कई नेता, टिकैत की फिर हुंकार, भारी सुरक्षा, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे किसानों के आंदोलन का रंग-रूप गाजीपुर बॉर्डर पर तेजी से बदलता जा रहा है। यहां एक बार फिर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है और राकेश टिकैत ने हुंकार भरी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

टिकरी बॉर्डर पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते किसान
टिकरी बॉर्डर पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते किसान


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर तेजी के साथ हालात बदलते जा रहे हैं। यहां विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर यहां हुंकार भरनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों के किसान भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। आंदोलन के तेजी से बदलते स्वरूप के साथ ही यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है, जो हालात पर नजर रखे हुए हैं। 

यह भी पढें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल

जानिये किसान आंदोलन का ताजा अपडेट

राकेश टिकैत ने फिर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम यहीं डटे रहेंगे, यूपी सरकार से मांग है कि प्रदर्शनस्थल पर सुविधाएं दी जाएं। हम गिरफ्तारी नहीं देंगे, सरकार से बात करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार से बातचीत के बाद ही कोई हल निकलेगा। जब सारे बॉर्डर खाली होंगे, उसके एक दिन बाद ही हम अपना बॉर्डर खाली करेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के आंदोलन को एक बार फिर पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा “राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं। आपकी माँगे वाजिब हैं। किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है”।

किसान नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल के शुक्रिया किया और यह भी बताया कि केजरीवाल द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर पानी की भी ब्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Kisand Andolan: जयंत चौधरी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकैत से मिलने, सबकी निगाहें- क्या होगी बात?

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने के सिलसिला जारी है। किसानों के अलावा कई पार्टियों के नेता भी यहां लगातार पहुंचते जा रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया समेत अब तक कई नेता यहां पहुंच चुके हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर फिर एक बार फिर कड़ी सुरक्षा ब्यव्था कर कर दी गई है। पुलिस के अलावा यहां भारी संख्या में PAC-RAF की तैनाती कर दी गई है। गाजीपुर बॉर्डर के अलावा सिंघु बॉर्डर  और टिकीर बॉर्डर पर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है। पूरे इलाके की बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर बार्डर: देखिये इस समय राकेश टिकैत के धरने का ताजा हाल, पुलिस बैकफुट पर, मोर्चे पर डटे किसान

गांवों से कुछ किसानों का जत्था गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा, ये किसान राकेश टिकैत के लिए पानी और मट्ठा लेकर आये। बीते दिन से ही राकेश टिकैत अनशन पर हैं और उन्होंने ऐलान किया था कि वो गांव का ही पानी पिएंगे। 

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: दो किसानों की टीकरी बॉर्डर पर मौत, कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से गई जान

इससे पहले रालोद नेता जयंत चौधरी समर्थकों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी सरकार आई है, तभी से प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: Budget Session 2021: देखिये आज क्या होगा संसद में? किसानों के आंदोलन पर क्या करेंगे विपक्षी दल?

राष्ट्रीय जाट महासंग भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंच रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ का कहना है कि ये किसानों की लड़ाई है। सुबह तक हजारों किसान एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे।

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन वाली सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 










संबंधित समाचार