Kisand Andolan: जयंत चौधरी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकैत से मिलने, सबकी निगाहें- क्या होगी बात?

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 65वां दिन है। बीती देर रात तक चले तनाव के बाद किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर टिके हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानियेआंदोलन से जुड़ा हर ताजा अपडेट

गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह आंदोलनरत किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार की सुबह आंदोलनरत किसान


नई दिल्ली: किसान आंदोलन फिर एक बार जोर पकड़ता दिख रहा है। कल दोपहर बाद से देर रात तक गाजीपुर बॉर्डर पर चले संग्राम के बाद आज फिर से किसान आंदोलन की सक्रियता बढ़ गई है। बड़ी संख्या में किसानों ने आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का ऐलान किया है, जहां राकेश टिकैत समेत कई बड़े किसान नेता धरने पर बैठे हुए है। हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है।

यह भी पढें: Rakesh Tikait: जानिये राकेश टिकैत के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य, कैसे बने किसान नेता? कभी की थी पुलिस की नौकरी, गये कई बार जेल

किसान आंदोलन से जुड़ा ताजा अपडेट

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नात जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गये हैं, यहां राकेश टिकैत समेत किसान और नेता धरने पर बैठे हुए हैं।

समर्थकों संग गाजीपुर पहुंचे जयंत चौधरी 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज किसानों की महापंचायत होगी। सुबह 11 बजे राजकीय इंटर कॉलिज में किसान जुटेंगे। इस महापंचायत का ऐलान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया है। इसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति बनने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Budget Session 2021: देखिये आज क्या होगा संसद में? किसानों के आंदोलन पर क्या करेंगे विपक्षी दल?

पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से एक बार फिर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे हैं। हरियाणा और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों से रात में ही किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करना शुरू कर दिया।

गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे किसान

पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है, जिस कारण कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के उतावलेपन से बिगड़ा मामला, पुलिस चूकी अपने मंसूबे में, आक्रोशित राकेश टिकैत किसान सहित डटे धरने पर 

राष्ट्रीय जाट महासंग भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंच रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ का कहना है कि ये किसानों की लड़ाई है। सुबह तक हजारों किसान एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे।

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन वाली सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: लाल किला हिंसा: कई वरिष्ठ पत्रकारों और सांसद के खिलाफ संगीन धाराओं में यूपी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षा बल

नरेश टिकैत ने कहा है कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे और मेरे छोटे भाई राकेश टिकैत के ये आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे। सुबह महापंचायत होगी और अब हम इस आंदोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचा कर ही दम लेंगे।

गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत नोटिस दिया है। जिला प्रशासन ने उनसे तुरंत सड़क खाली करने को कहा है। वहीं किसानों ने गाजियाबाद प्रशासन के आदेश को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। 










संबंधित समाचार