बिग ब्रेकिंग: फरेन्दा विधायक की भयहू सरिता सिंह अपने विरोधी गोपाल सिंह से हारीं

डीएन ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद में धानी ब्लॉक के कानापार में वार्ड संख्या 1से 4 पर हो रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव पूरे जनपद में चर्चा का विषय था क्योंकि इस सीट पर फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के भाई की पत्नी सरिता सिंह चुनाव लड़ कर ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना सजोई थीं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रत्याशी गोपाल सिंह ने हासिल की जीत
प्रत्याशी गोपाल सिंह ने हासिल की जीत


धानी (महराजगंज): चुनाव हारने के बाद विधायक के परिवार का ब्लाक प्रमुख बनने का सपना चकनाचूर हो गया। वहीं जीते हुए प्रत्याशी गोपाल सिंह के खुशियों का ठिकाना नही है। 

यह भी पढ़ें: देखिये अब तक महराजगंज जिले में कौन-कौन जीता ग्राम प्रधानी का चुनाव

आपको बताते चले कि कानापार के वार्ड संख्या 1 से 4 में हो रहे बीडीसी चुनाव में लोग अटकलें लगाते रहते थे कि आखिर कौन जीतेगा चुनाव यह चुनाव इतना दिलचस्प हो गया था कि लोगों का ध्यान प्रधानी जिला पंचायत चुनाव से हटकर केवल बीडीसी चुनाव को लेकर केन्द्रित था। लेकिन यहाँ की सीट का चुनाव तब और दिलचस्प हुआ जब इस सीट से कानापार के निर्वतमान प्रधान गोपाल सिंह भी अपना ताल ठोक दिए तथा वही से सपा नेता हरिप्रताप पासवान भी ताल ठोक दिया। मजे की बात यह भी है कि इस वार्ड से लड़ रहे बीडीसी चुनाव के तीनों प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज- क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) का परिणाम LIVE

जीत के बाद खुशी का माहौल

एक तरफ विधायक का परिवार का सम्मान जुड़ा था तो वही दूसरी तरफ निवर्तमान प्रधान गोपाल सिंह का सम्मान जुड़ा था। दोनों प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर वह युक्ति लगा दिए थे जो सम्भव था। मालूम हो कि इस चुनाव को लोग विधायक के सम्मान से जोड़ कर चुनाव लड़ रहे थे अब देखना यह है कि इस चुनाव में विधायक के परिवार का चुनाव हारना विधानसभा चुनाव में क्या मायने रखता है। फिलहाल अब एक और बड़ी बात चर्चा में है कि भाजपा का तरफ से प्रमुख का प्रत्याशी कौन होगा।










संबंधित समाचार