फरेंदा विधायक ने लगाई ईओ की क्लास, जानिए क्या है पूरा मामला

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहा नाला निर्माण बिना सीमांकन के करवाया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने फरेंदा विधायक से की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में बिना राजस्व विभाग के सीमांकन के कराए जा रहे नाला निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिना मानक व राजस्व विभाग के सीमांकन के नाला निर्माण को लेकर शनिवार की शाम को बृजमनगंज नगर पंचायत में दौरे पर आए फरेंदा विधायक बीरेंद्र चौधरी से कस्बे के दर्जनों लोगों ने शिकायत किया। साथ ही कार्य को रुकवाने व जांच कराने की मांग किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायत के बाद विधायक वीरेंद्र चौधरी ने नगर पंचायत बृजमनगंज के ईओ सुरभि मिश्रा से मोबाइल फोन पर बातचीत कर इस मामले की सच्चाई जाननी चाही। जिस पर ईओ सुरभि मिश्रा स्पष्ट जवाब नही दे पाई। ना ही यह बता पाई कि उन्होंने क्यों बिना राजस्व विभाग के सीमांकन के निर्माण कार्य शुरु करवा दिया।

जब विधायक ने पूछा कि निर्धारित भूमि से कम चौड़ी नाला निर्माण होने पर बाकी बचे भूमि का क्या होगा तथा बचे भूमि को अतिक्रमण से किस प्रकार बचाएंगी। इसका जवाब भी ईओ सुरभि मिश्रा नही दे पाई।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कार्य न रुकने पर मामले की जांच कराने की बात कही। इस मामले में ईओ सुरभि मिश्रा से उनका पक्ष जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ ने मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके नंबर से संपर्क नही हो पाया।

Published : 
  • 23 March 2025, 8:03 PM IST

Advertisement
Advertisement