DN Exclusive: सरकारी संपत्ति को लेकर महराजगंज में आधी रात को भारी बवाल, रंगे हाथ पकड़ा गया ट्रक, ड्राइवर हुआ फरार, मौके पर पहुंचे SDM और EO, अफसरों ने की लीपापोती की तैयारी
लंबे वक्त से आरोप लग रहा था कि बीते 5 साल में नगर पालिका क्षेत्र और तहसील आदि की संपत्तियों पर एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम डकैती डाली जा रही है। जब राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का निर्माण हो रहा था तो नगर क्षेत्र के कई किलोमीटर में फैले इंटरलाकिंग के लाखों ईंटों से लेकर अधिकांश सरकारी संपत्तियों को अपने निजी इस्तेमाल में ले लिया गया। तमाम बार इन आरोपों की शिकायत हुई लेकिन अफसरों ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन इस बार सरकारी संपत्ति की चोरी कैमरों के सामने पकड़ी गयी तो बड़े अफसरों ने टेंडर के कागजों की आड़ में मामले की लोपापोती, झूठ बोलने और गुमराह करने का खेल शुरु कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: