सोनौली नगर पंचायत में गहराया नया विवाद, ईओ और चेयरमैन कटघरे में

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सोनौली नगर पंचायत एक बार फिर आपसी विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सोनौली नगर पंचायत में फिर विवाद
सोनौली नगर पंचायत में फिर विवाद


महराजगंज: जनपद के नवसृजित नगर पंचायत सोनौली में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के खिलाफ एक बार फिर विद्रोह छेड़ दिया है। यही नहीं नगर के सभी सभासदों ने ईओ और चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत किए है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में सोनौली नगर के सभी 14 सभासदों ने बताया कि बीते वर्ष 2024 में 24 नवंबर को नगर पंचायत सोनौली में बोर्ड बैठक आहूत कि गई थी, जिसके बाद अब तक किसी प्रकार कि कोई बोर्ड बैठक नहीं हो पाई है।

सभासदों का आरोप है कि मनमानी ढंग से नगर पंचायत को अधिशासी अधिकारी की साथ गांठ से अध्यक्ष द्वारा संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Truck Accident: एलपीजी गैस की ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ी, जानिए पूरा मामला

सभी सभासदों द्वारा लिखित तथा मौखिक रूप से कई बार बोर्ड बैठक कि मांग कि गई परन्तु हमारी बातो को न सुनते हुए मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है।

बीते 17 जनवरी को अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सभासदों को आय व्यय का हिसाब-किताब देने के लिए नगर पंचायत बुलाया गया था।

शिकायत में कहा कहा गया कि आय व्यय व सम्पूर्ण बोर्ड सम्बंधित जानकारी एवम लेखा जोखा दिया जायेगा। परन्तु हम सभी सभासद कार्यालय पहुंचे तो हम लोगो ने कार्यालय बंद होने तक इंतजार किया वहां पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें | परतावल में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त

उसके बाद  सभी 14 सभासदों द्वारा आय व्यय सम्बंधित एक पत्र अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष के नाम उपस्थित कर्मचारी दीपू प्रजापति को सौपा।

अब 4 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी बातो को न सुनते हुए यह कहते हुए धमकी दिया जा रहा है कि किसी प्रकार कि कोई जानकारी व हिसाब-किताब सभासदों को नहीं दिया जायेगा और न ही सभासदों के प्रस्ताव पर किसी वार्ड में कोई निर्माण सम्बंधित कार्य नहीं किया जायेगा।

आक्रोशित सभी सभासदों ने जिलाधिकारी के नाम की शिकायती पत्र नौतनवा तहसील प्रशासन को दी है।










संबंधित समाचार