महराजगंज: फरेंदा कस्बे में अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम सख्त, ईओ व चौकी इंचार्ज की ली क्लास

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम काफी सख्त हो गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फरेंदा (महराजगंज): एडीएम फरेंदा दिनेश कुमार मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में फरेंदा थाने में कस्बे के व्यापारियों के साथ  हुई बैठक में कस्बे से अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की गई। 

बैठक में ही एसडीएम ने ईओ और चौकी इंचार्ज की क्लास लगा दी। उपजिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि अगर कस्बे में अतिक्रमण हुआ तो ईओ और चौकी इंचार्ज ही जिम्मेदार होंगे। 

इसके बाद कस्बे से अतिक्रमण हटाया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि नगरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दुकान निर्धारित सीमा के अंदर ही दुकानदार लगाएं। 

ठेला वह सब्जी व्यवसायियों के लिए भी वेंडिंग जोन बनाई जा रही है उसके अंदर ही वह अपनी दुकान लगावें। साथ ही उन्होंने कहा कि तत्काल दुकानदार प्लास्टिक बेचने का कार्य बंद कर दें। इस पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।










संबंधित समाचार