फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी को किया गया हाउस अरेस्ट

फरेंदा से कांग्रेस के विधायक को हाउस अरेस्ट किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके घर पर पुलिस तैनात कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर जनपद के थाना गीडा के ब्लॉक पिपरौली में ग्राम सभा अमटौरा में बीते दिन एक निषाद परिवार के सदस्य को दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद उसके घर को भी जला दिया गया था।

इस मामले को लेकर आज रविवार को राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी की नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर भेजा जाना था।

जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को हुई फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के घर पर रात से ही पुलिस का पहरा लगाते हुए हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।