रायबरेली: जेल में कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप, की जांच की मांग
रायबरेली के जिला कारागार में विचारधीन कैदी की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिला कारागार में विचाराधीन कैदी की आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पोस्टमार्टम रूम पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। कैदी के परिजनों ने हत्या की जांच की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेठी जनपद के थाना मोहनगंज निवासी वारिस रायनी (28) ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिस पर परिजन शक जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जेल में मचा हड़कंप
मृतक वारिस के चाचा जलील अहमद ने बताया कि घटना की रात 10 बजे रात को मेरे छोटे भाई आरिफ ने बताया कि उसे जेल से फोन आया कि उनके बेटे ने फांसी लगा ली है और आकर शव को ले जाएं।
रात में बैरक के अंदर कौन फांसी लगा सकता है इस बात पर हमें शक लगा। इस मामले में हम सन्देह में हैं। दो चार रोज वह हमसे मिला था। मामला संदिग्ध है इसकी जांच होनी चाहिये।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में वन विभाग की टीम ने अजगर को किया काबू
गौरतलब है की जेल में पिछले 5 साल से दहेज के मामले में बंद वारिस ने गुरुवार की शाम को जेल के अंदर अपने गमछे से फंदा बनाकर पेड़ की डाल पर फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मौके पर शहर कोतवाली पुलिस में फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच की शव को परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया था।
वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि वारिस ने घटना से पहले जेल के फोन बूथ से अपने पिता से बातचीत की थी। जेल के अंदर उसका स्वभाव भी शालीन था। वारिस ने यह कदम क्यों उठाया इस बात का अभी पता नहीं लग पाया है।