फतेहपुर: प्राइवेट अस्पताल में मरीज का शोषण, मेडिकल स्टोर पर मार पीट
फतेहपुर जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों के शोषण का मामला सामने आया है। अस्पताल संचालक द्वारा मरीजों को महंगी दवाएं लिखी जा रही हैं, जिन पर भारी कमीशन लिया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के लोधीगंज इलाके में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में मरीजों के शोषण का मामला सामने आया है। अस्पताल संचालक द्वारा मरीजों को महंगी दवाएं लिखी जा रही हैं, जिन पर भारी कमीशन लिया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में एक मरीज को अस्पताल द्वारा 2700 रुपये का इंजेक्शन लिखकर दिया गया। जब मरीज के परिजन ने एक स्थानीय मेडिकल स्टोर से 1000 रुपये का वही इंजेक्शन खरीदा, तो अस्पताल संचालक ने इसे फर्जी करार देते हुए अस्वीकार कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, रोकने पर की भाई की पिटाई
मेडिकल स्टोर पर मारपीट
इस बात से नाराज होकर अस्पताल संचालक ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि महंगी दवाओं पर ज्यादा कमीशन के कारण अस्पताल संचालक सस्ती दवाओं का इस्तेमाल नहीं होने देना चाहता।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: DM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक
शिकायत दर्ज
पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक ने इस घटना की शिकायत सदर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।