महराजगंज में पुलिस भर्ती परीक्षा प्रारंभ, 31440 परीक्षार्थियों को दी गई मुफ्त बस सेवा की सुविधा
महराजगंज जनपद मुख्यालय पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में पुलिस अधीक्षक ने छह केंद्रों पर खुद जाकर स्थिति का जायजा लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः पुलिस विभाग में आरक्षी भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से जनपद मुख्यालय के छह केंद्रों पर सुबह प्रारंभ हुई। किसी भी प्रकार की असुविधा, गड़बड़ी के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने गुरूवार की शाम और आज शुक्रवार की सुबह स्थलीय निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होंने किसी भी शिकायत पर फौरन केस दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई विशेष बातचीत में एसपी ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि अभ्यर्थी भविष्य में किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। बता दें कि यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न होनी है। इस परीक्षा में 31440 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: SOC जगदीप यादव हुए सेवानिवृत्त, चकबंदी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी विदाई
छह केंद्र बने
आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए जनपद मुख्यालय पर छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज, जीएसवीएस इंटर कॉलेज महराजगंज, महराजगंज इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महराजगंज, महामाया पालिटेक्निक कॉलेज महराजगंज, डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय धनेवा-धनई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
25 बसें तैनात
परीक्षा में परीक्षार्थियों को सफर की सुविधा परिवहन विभाग द्वारा मुहैया कराई गई है। 25 बसों में यह परीक्षार्थी निःशुल्क सफर का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बस प्रवेश पत्र दिखाना होगा। एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि बलिया के लिए 3, सुल्तानपुर के लिए 3, आंबेडकरनगर के लिए 2 बसें रवाना हो गईं हैं। जैसे-जैसे अभ्यर्थी बस स्टेशन पहुंच रहे हैं, उन्हें बसों में बिठाकर रूट के अनुसार केंद्रों पर भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पुलिस ने बरामद की अवैध चीनी, एक गिरफ्तार
यह हैं निगरानी
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी ने सभी छह केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया है। सभी परीक्षा केंद्रों को दो जोन में विभक्त किया गया है। परीक्षा केंद्र के बाहर बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा। प्रवेश पत्र की डिटेल और आधार कार्ड में दर्ज जानकारी के मिलान के बाद ही केंद्र में जाने की अनुमति है। अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का मानक तय किया गया है।
हेल्प लाइन नंबर
आरक्षी लिखित परीक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 व 9773790762 जारी किए गए हैं।