International: विदेश भी नहीं बचा बाढ़ से कहर से, कईयों की हुई मौत

यमन के हद्रामॉत प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2020, 12:25 PM IST
google-preferred

सना: यमन के हद्रामॉत प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है।

बिल्किस टीवी ने बुधवार देर रात स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि अल कत्न शहर के पास एक परिवार के पांच बच्चे डूब गए।

घने कोहरे और भारी बारिश के कारण हुई एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। (वार्ता)

Published :