यमन जेल में बंद भारतीय नर्स को राहत : निमिषा प्रिया को मिलेगी रिहाई, जानें कब आएगी भारत
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया, जो यमन में हत्या के आरोप में मौत की सजा काट रही थीं, उनकी रिहाई की उम्मीद अब बन गई है। ईसाई धर्म प्रचारक डॉ. केए पॉल के अनुसार, यमन की सरकार ने उनकी मौत की सजा रद्द कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यमन के नेताओं को धन्यवाद देते हुए जल्द ही निमिषा की भारत वापसी की बात कही है।