Yemen: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका-ब्रिटेन की बमबारी, जानिये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाने वाले हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने बड़ी स्ट्राइक की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

हूती विद्रोहियों पर यूएस-ब्रिटेन की एयरस्ट्राइक
हूती विद्रोहियों पर यूएस-ब्रिटेन की एयरस्ट्राइक


नई दिल्लीः लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाने वाले हूती विद्रोहियों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने बड़ी स्ट्राइक की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यमन में ईरान समर्थित मिलिशया के ठिकानों पर यूएस और ब्रिटेन ने बम बरसाए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन का हूती विद्रोहियों के खिलाफ एक्शन व्यापारिक जहाजों पर हमले का ही परिणाम है। वहीं, यमन ने अपने कई इलाकों में धमाकों की पुष्टि की है।

क्या बोला अमेरिका?

अमेरिकी सरकार ने कहा, 'हम समुद्री व्यापारिक रास्तों की स्वतंत्रता को खतरे में डालने की इजाजत किसी को नहीं देंगे।' बता दें कि हूती विद्रोहियों ने कट्टरपंथी संगठन हमास के समर्थन में लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया था।  

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर अचानक हमले शुरू कर दिए थे। जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पलटवार में इजरायल ने हमास के विरूद्ध जंग का ऐलान कर दिया था। इजरायल की कार्रवाई में गाजा में 20 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक मौत गई है। 

27 व्यापारिक जहाजों को बनाया था निशाना 

मिली जानकारी के अनुसार, लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा अब तक 27 व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया गया है।  आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों और गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को ईरान का समर्थन प्राप्त है।










संबंधित समाचार