International: यमन सरकार और दक्षिणी अलगावादियों के बीच हुआ शांति समझौता

यमन सरकार और अलगाववादी संगठन ‘दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद’ के बीच सऊदी अरब के तत्वाधान में शांति समझौता हो गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2019, 12:21 PM IST
google-preferred

रियाद: यमन सरकार और अलगाववादी संगठन दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद के बीच सऊदी अरब के तत्वाधान में शांति समझौता हो गया है। सऊदी अरब के अखबार अशरक अल अवसात ने सूत्रों के हवाले अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सूत्रों ने कहा सऊदी के नेतृत्वाला गठबंधन रियाद समझौते को लागू करने के लिए एक संयुक्त समिति की अगुवाई करेगा जो यमन के उत्तरी और दक्षिणी प्रांतों के समान प्रतिनिधित्व के आधार पर वहां 24 मंत्रियों को मिलाकर सरकार का गठन करेगी। दक्षिण की समस्या का समाधान राजनीति प्रक्रिया के तहत की जाएगी।

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत पाक के बीच हुआ समझौता 

इस समझौते में सऊदी अरब में निर्वासित यमन के प्रधानमंत्री की अदेन में वापसी सुनिश्चित की गयी है ताकि सरकारी कार्यालयों में कामकाज को फिर से शुरू किया जा सके और राष्ट्रपति अब्दरब्बुह मंसूर हादी द्वारा नियंत्रित एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार सैन्य और नागरिक अधिकारियों को वेतन दे सके। (वार्ता)