बलिया में पूर्वांचल के किन्नरों का जमावड़ा, मंदिरों में बांधा घंटा, बांग्लादेश में फंसे भारतीयों के सुरक्षा की कामना की

यूपी के बलिया में पूर्वांचल के किन्नरों का जमावड़ा देखने को मिला है। यहां उन्होंने मंदिरों में घंटा बांधकर बांग्लादेश में फंसे भारतीयों के सुरक्षा की कामना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 3:21 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले में बुधवार को पहली बार पूर्वांचल भर के जिलों से किन्नरों ने भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर सहित मुख्य मंदिरों में घंटा बांधा। इसका उद्देध्य यह था कि जजमान खुश रहें। देश में अमन चैन कायम रहे और बांग्लादेश में फंसे भारतीय सुरक्षित रहें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक किन्नरों ने बलिया शहर में सड़क से नाचते हुए लोगों में पैसा बांटते हुए भृगु मंदिर में प्रवेश कर खुशियां जाहिर कीं।  इतना ही नहीं भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर सहित पांच मंदिरों में घंटा बांधा। 

बता दें कि किन्नर समाज हमेशा से अलग अंदाज में रहता है। किन्नर अनुष्का चौबे अन्नू की माने तो जब समाज और देश खुश रहेगा तो किन्नर समाज अपने आप खुश रहेगा। उन्होंने कामना की है कि बांग्लादेश में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहें। 
 

Published : 
  • 7 August 2024, 3:21 PM IST

Advertisement
Advertisement