इटावा: प्रेमिका को खुश करने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से प्रेमिका को खुश करने के लिए लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 लाख 96 हजार बरामद कर लिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लूट की फर्जी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार
लूट की फर्जी कहानी बनाने वाला गिरफ्तार


इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से प्रेमिका को खुश करने के लिए लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 लाख 96 हजार बरामद कर लिए हैं।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद इटावा की क्राइम ब्रांच और फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से पूरे मसले की जांच के बाद लूट की घटना को फर्जी माना और लूट की सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर के पूछताछ शुरू की तो कहानी कुछ और ही निकाल करके सामने आई पुलिस की तफतीश इसमें यह बात साफ हुई है कि इटावा जिले के इकदिल इलाके के रीतौर गांव के रहने वाले अजय भदौरिया नामक युवक ने लूट की फर्जी सूचना दी। जिसके बाद अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय के कब्जे से कथित तौर पर लूटे गए 4 लाख 96000 रुपए भी बरामद कर लिए गए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाला युवक अजय भदोरिया ई कार्ड कंपनी में केश कलेक्शन का काम किया करता था। 28 जून को दोपहर डायल 112 के जरिए फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को मिली सूचना में ऐसा कहा गया कि इकदिल थाना क्षेत्र के रीतौर और गांव के रहने वाले अजय भदोरिया जब महेरा रेलवे क्रॉसिंग पुल के ऊपर से गुजर रहे थे तभी 2 अपाचे मोटरसाइकिल सवार अनजान युवकों ने नोटो से भरा बैग छीन लिया गया है।

यह भी पढ़ें | इटावा: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, नगदी समेत बरामद

सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी ने मौके पर जाकर वादी से जानकारी की गयी तो कथित पीड़ित की ओर से बताया गया कि वह ई कार्ड से कैश ले जाने का काम करता है तथा आज जब वह अपनी कंपनी से निकलकर ओवरब्रिज पर पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही मोटर साइकिल सवार बदमशों ने उसका बैग छीन लिया गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पाया गया कि अजय भदोरिया ई कार्ड कंपनी से 496000 लेकर बैंक जमा करने जा रहा था एवं उसने बैंक में न जाकर अपने भाई अनुज भदोरिया को पूरा रुपया दे दिया तथा पुलिस को झूठी लूट की सूचना दे दी । इस आधार पर अजय भदोरिया के खिलाफ धारा 406 के तहत फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस पूछताछ में लूट की फर्जी कहानी पेश करने वाले शख्स ने बताया कि यह सब उसने इसलिए किया कि वो जुए में रुपया हार गया था तथा अपनी गर्लफ्रेंड को रुपया देने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने यह कार्य किया गया है। आरोपी की निशादेही के आधार पर उसके खेत से 4 लाख 96000 रुपए से भरे बैग को मिट्टी से खोद कर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र: पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की वारदात में थे शामिल

पुलिस ने किये पैसे बरामद


इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी बलराम मिश्रा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कामयाबी हासिल की है।










संबंधित समाचार