Etawah Accident: सवारियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी, 13 लोग घायल

जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह सवारियों से भरी एक ट्रैवलर्स की स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

जसवंतनगर: जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह सवारियों से भरी एक ट्रैवलर्स की स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी। दुर्घटना से सवारियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में 17 सावरिया गंभीर घायल हो गई जिनमें से चार की स्थिति नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया। जबकि 28 अन्य सवारियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। केबिन में फंसे ड्राइवर को पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक बुधवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगरा से कानपुर जाने वाली सड़क पर ग्राम नगला नवल के सामने दिल्ली से आ रही कल्पना ट्रैवल्स एजेंसी की प्राइवेट डबल डेकर बस आगे जा रहे एक अज्ञात ट्रक द्वारा अचानक टर्न लेने के कारण उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट के बगल में बने मकान में जा घुसी।

हादसे के बाद सवारियो में चीख पुकार मच गई। बस का ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फस गया। चीख पुकार से इकट्ठे हुए ग्रामीण और सूचना पर तत्काल पहुंचे सीओ नागेंद्र चौबे थाना निरीक्षक राम सहाय सिंह ने सबसे पहले दुर्घटना में घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

वही केबिन में बुरी तरह फंसे बस चालक रोहित कुशवाह को हाइड्रा और कटर की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए भेजा। 17 गंभीर घायलों में से चार की चिंता जनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बस चालक रोहित,विष्णु, योगिता, गिरिजा शंकर को रेफर कर दिया। बस में सवार कल 45 यात्रियों में से अन्य 28 सवारियों को हल्की-फुल्की छोटे आई जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस प्रशासन ने अन्य बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। वही दुर्घटना स्थल पर इकट्ठी भीड़ और वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।

Published :