एटा में अवैध शस्त्र तस्करों के गैंग का भंडाफोड, 27 तमंचे सहित हथियार बनाने के उपकरण जब्त
उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस को आरोपियो के पास से कई अवैध सामान भी बरामद हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने एक शाति अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस को आरोपियो के पास से कई अवैध सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरेपियो के पास 27 अधबने तमंचे, कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एटा जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अलीगंज रोड इण्डियन पेट्रोल पम्प के सामने सुनसान जंगल से एक शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सौतेले बाप की शर्मनाक हरकत, बेटी संग किया मुंह काला, थाने पहुंची मां
आरोपीयो को 19 बने तमंचे, 8 अधबने तमंचे, कारतूस, 1 खोखा कारतूस, आदि और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है तथा दो अभियुक्त अंधेरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एटा के पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में भी अवैध शस्त्र व पुलिस मुठभेड़ के मामलों में जेल जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
एटा: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को लोगों ने जमकर पीटा, पुलिस को सौंपा
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियो के खिलाफ थाने में पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं। ये पुराने तथा खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही चल रही है औरफरार हुए आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।