

अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के एक जानेमाने कलाकार हैं। अक्षय कुमार एक बार फिर से BOLLYWOOD फिल्मों में कॉमिक टाइमिंग के साथ वापसी करने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िऐ रिपोर्ट।
नई दिल्ली: अक्षय कुमार जो फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग को लेकर काफी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार के फैंस भी उन्हें कॉमेडी करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अक्षय कुमार कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर इस डायरेक्टर के साथ अक्की काम करते दिख सकते हैं।
अक्षय कुमार करेंगे फिर से कॉमेडी फिल्मों में वापसी
पहले के समय में अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी फिल्मों से लोंगो में शुमार थे। पर कुछ समय बाद उन्होंने इन फिल्मों से दूरी बना ली। अब अक्षय कुमार जल्द ही इस जॉनर की मूवीज में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक अक्षय और फुकरे डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा के आने वाले समय में एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: zee cine awards 2024: शारूखान बने ज़ी सिने अवार्ड्स 2024 के सबसे बड़े विजेता
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
फिल्मी करियर के अपने 33 साल के दौरान अक्षय कुमार ने कई शानदार कॉमेडी फिल्में की हैं। अब कुछ समय बाद अक्षय फिर से इसी जॉनर की कई मूवीज में दिखेंगे, जिनमें जॉली एलएलबी 3, हेरा फेरा 3, हाउसफुल 5 और वेलकम टू जंगल जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।