Encounter in UP: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, बदमाश के दोनों पैर में लगी गोली, जानें पूरा मामला

यूपी के वाराणसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 12:17 PM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में बदमाश के दोनों पैर में गोली लग गई। राजेश सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एक दिन पहले हुई थी, जब उसने चालक तेज रफ्तार के विवाद में एक युवक निशांत सिंह को गोली मार दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार की रात वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पास राजेश सिंह ने निशांत सिंह को गोली मारी। निशांत को गोली उसके जबड़े में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के तुरंत बाद, निशांत खुद ही बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसीपी घटनास्थल पर पहुंच गए और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगे। पुलिस के अनुसार, यह विवाद रफ ड्राइविंग को लेकर हुआ था, जिसके बाद बदमाश ने निशांत पर गोली चलाने का दुस्साहस किया। निशांत के परिजनों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके फलस्वरूप पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजेश सिंह के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं मुठभेड़ के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर है।

वाराणसी पुलिस ने इस मामले में जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। 

Published : 
  • 4 April 2025, 12:17 PM IST

Advertisement
Advertisement