Encounter in UP: बदायूं में कुंडल लूटने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में लूटने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2024, 11:39 AM IST
google-preferred

बदायूं: जनपद में गुरुवार देर रात बिल्सी के बरनी ढकपुरा रोड पर एक मुठभेड़ हुई, जहां पुलिस (Police)मुठभेड़ में कुंडल लूटने वाले आरोपी को गोली लग गई। गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिल्सी पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में घायल आरोपी के कब्जे से दो महिलाओं से लूटे गये सोने के कुंडल बरामद किये हैं। 

जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस को बिल्सी के बरनी ढकपुरा रोड पर आरोपी लुटेरे के मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर लुटेरे को घेरा और सरेंडर करने के लिये बोला। लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली लगी। 

यह भी पढ़ें: बदायूं में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अपराधी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसके कब्जे से लूटे गए 2 कुंडल और आधार कार्ड बरामद हुए है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।