महराजगंज: पुरंदरपुर थाने में नहीं हुई सुनवाई तो ली कोर्ट की शरण, अब जाकर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

पुरंदरपुर के एक गांव निवासी बुजुर्ग की शिकायत की फरियाद को जब थाने से नहीं सुना गया तो न्यायालय की शरण लिया और दर्ज हुआ केस। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2024, 2:52 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग पिता के लड़के के गायब होने और ससुराल के लोगों द्वारा धमकी देने के मामले मे थाने से सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का शरण लिया जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है। 

क्या है पूरा प्रकरण 
मिली जानकारी के अनुसार हनीफ पुत्र तहसीलदार उम्र (76 वर्ष ) निवासी धूसवाकला थाना पुरंदरपुर का आरोप है कि उसके लड़के बदरूदीन काफी दिनों से लापता है। पत्नी और ससुरालियों से उसकी बनती नहीं थी। अपने लड़के के गायब होने की सूचना पुरंदरपुर थाने मे दिया लेकिन आश्वासन के सिवाय कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह लगाया आरोप

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि 28 जून 23 को उसके लड़के की पत्नी और ससुरालियों ने उसके घर आकर, घर का सामान तोड़ दिया और जानमाल की धमकी दी। इसकी भी शिकायत स्थानीय थाने मे किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर मजबूरन पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई न होता देख बुजुर्ग ने न्यायालय की शरण लिया। जिसके बाद अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है।
कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद पुरंदरपुर पुलिस ने आरोपी शायरा, मुंशी रजा, निवासी सिंहपुर थरौली थाना पुरंदरपुर व चार अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0 0042 भा0द0वि0 1860 की धारा 364, 452, 427, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
क्या कहती है पुलिस
एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है, विवेचना जारी है। साक्ष्य के आधार पर कारवाई की जाएगी।