Encounter in Haridwar: डॉ. गोपाल गुप्ता हत्याकांड के दो आरोपियों को लगी गोली, तीसरा गिरफ्तार

हरिद्वार के चर्चित डॉ. गोपाल गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोली लगने से घायल दो बदमाशों की पहचान मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जबकि तीसरा गिरफ्तार बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान संदिंग्धों को रोकने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से मृतक डॉक्टर की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आधी रात मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल का जायजा लिया।

बता दें कि बहादराबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में  31 जनवरी को एक डॉक्टर का शव खेत से बरामद हुआ था। जिसकी पहचान डॉक्टर गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई थी। डॉक्टर जिला अस्पताल में पिछले एक साल से संविदा पर तैनात थे और 30 जनवरी को उनकी संविदा का अंतिम दिन था।

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ डॉक्टर गोपाल गुप्ता के मोबाइल कॉल डिटेल की जानकारी भी जुटाई। 
इस बीच जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो संदिग्ध डॉ. गोपाल गुप्ता के पीछे-पीछे जाते हुए नजर आए। बाद में यही दोनों संदिग्ध शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए। 

पुलिस उनका हुलिया चिन्हित करते हुए तलाश में जुटी थी। गोपाल गुप्ता की हत्या का खुलासा करने का पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। 
इस बीच मंगलवार देर रात संदिग्धों के बहादराबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली। बाइक से कलियर की तरफ से कोर कॉलेज की ओर आ रहे संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार और कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की।

Published : 
  • 12 February 2025, 9:59 AM IST

Advertisement
Advertisement