Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 26 नक्सली ढ़ेर
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो अलग अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली ढ़ेर किये गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़: दो अलग अलग मुठभेड़ में नक्सली ढ़ेर किए जानें की खबर आ रही है। बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए। वहीं, एक जवान शहीद होने की सूचना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
माओवादी विरोधी अभियान के तहत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में गंगालूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक संयुक्त टीम तैनात की गई थी। गुरुवार सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार गोलीबारी की सूचना मिली थी। हालांकि, अभी भी मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें |
Naxal Attack in Chhattisgarh: बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट, नक्सली हमले में 9 जवान शहीद, कई घायल